The newly elected officials of the Society of Obstetrics and Gynecology

प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाययटी रायपुर के नवनिर्वाचित पधाधिकारियों ने ली शपथ, परंपरागत तरीके से हुई मेडल की अदला-बदली

नवनिर्वाचित पधाधिकारियों ने ली शपथ! The newly elected officials of the Society of Obstetrics and Gynecology, Raipur took oath

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 8, 2022/11:12 pm IST

रायपुर: Society of Obstetrics and Gynecology प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाययटी रायपुर के नवनिर्वाचित पधाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। परंपरागत मेडल की अदलाबदली के बाद भूतपूर्व डीन एवं पूर्व कुलपति डाक्टर आभा सिंह क़े करकमलों से नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर तबस्सुम दल्ला की ताजपोशी की गई।

Read More: मोईन अली ने टीम दिल्ली को धोया, 10 रन देकर झटके 3 विकेट, 12 ओवर में 7 बल्लेबाज लौटे पवेलियन.. 

Society of Obstetrics and Gynecology डॉक्टर तबस्सुम दल्ला द्वारा नई कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारियों के परिचय के बाद विधिवत शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। सोसाययटी की निर्वतमान अध्यक्ष ने विगत वर्ष के कार्यकलापों की जानकारी दी।

Read More: रायपुर: अब बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर केवल 100 की संख्या में कर सकेंगे प्रदर्शन, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पूर्व कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए आगत वर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर निरंतर चिकित्सा शिक्षा पर आयोजित सेमिनार को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर आभा सिंह, डॉक्टर आशा जैन और मुंबई से पधारीं फ़ेडरेशन की चेयरमेन डाक्टर बेला भट्ट ने प्रसूति विज्ञान में सोनोग्राफ़ी की उपयोगिता पर अपने आलेख प्रस्तुत किए।

Read More: सीएम शिवराज ने दी कॉलेज छात्राओं को बड़ी सौगात, हर साल 2 से 12 मई तक मनेगा उत्सव, पंचायतों को भी होगा लाभ..

इस अवसर पर डॉक्टर ज्योति जयसवाल एवं डॉक्टर मनोज चेलानी को उनकी उपलब्धियों पर बधाई के साथ साधुवाद दिया गया। अंत में सोसाइटी की सचिव डॉक्टर मोनिका पाठक क़े धन्यवाद प्रस्ताव के बाद समारोह सम्पन्न हुआ।

Read More: गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ ‘असानी’, ओडिशा-बंगाल सहित कई राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने किया अलर्ट