इन इलाकों में बंद रहेगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश | All Shops and Commercial Centers will be closed in Containment zone

इन इलाकों में बंद रहेगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

इन इलाकों में बंद रहेगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : May 24, 2020/5:18 pm IST

अम्बिकापुर: मैनपाट जनपद के ग्राम पंचायत कमलेश्वरपुर में आज एक कोरोना पॉजेटिव मरीज पाए जाने पर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के द्वारा ग्राम पंचायत कमलेश्वरपुर को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित है। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग रहेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं सैंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाएगा।

Read More: महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म, बेटे का नाम रख दिया ‘लॉकडाउन यादव’

कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त – कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मैनपाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रवेश एवं निकास द्वार एवं अन्य शामिल क्षेत्र की सेनेटाइजिंग व्यवस्था के साथ ही कन्टेनमेंट जोन में कार्य कर रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर को एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उप अभियंता नितेश सिन्हा को कन्टेनमेंट जोन का प्रभारी अधिकारी तथा ग्राम पंचायत कमलेश्वरपुर के सचिव बुदधु राम को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है जो आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

Read More: उज्जैन में फिर मिले 25 नए कोरोना मरीज, जिले में 575 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 13 हुए डिस्चार्ज