कोंडागांव: कार्यालय परियोजना अधिकारी, (एकीकृत बाल विकास परियोजना कोण्डागांव) अंतर्गत जिले के ग्रामों में नवीन और पुराने आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की 12 पदों पर नियुक्ति किये जाने हेतु 06 जुलाई 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र कार्यालय बाल विकास परियोजना परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोण्डागांव में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बनियागांव (मांझीपारा), माकड़ी (वन उसरी), मुलमुला (कलीपारा), बड़ेबंजोड़ा (पखनापारा), भेलवापदर, आलबेड़ा (न.पा.क्षेत्र) आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर ग्राम डोंगरसिलाटी (पदरपारा) एवं चिपावण्ड (ढोडियापारा) आंगनबाड़ी केन्द्र में एक-एक पद एवं मुलमुला (जामपारा), मुलमुला (बड़ेपारा), कुसमा (बड़ेपारा-1) एवं कोण्डागांव (रोजगारीपारा-2) नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका हेतु एक-एक पद रिक्त है।
इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कक्षा 12 वीं एवं सहायिका पद हेतु 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदिका की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। ज्ञात हो कि ऐसे कार्यकर्ता एवं सहायिका जिन्हें पूर्व में सेवा से बर्खास्त किया गया है उन्हें दोबारा सेवा में नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोण्डागांव से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
Read More: पुरी के जगन्नाथ मंदिर का सेवादार निकला कोरोना पॉजिटिव, यात्रा से पहले आई थी रिपोर्ट