उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें सभी नाम | BJP released the list of star campaigners for the by-election See all names

उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें सभी नाम

उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें सभी नाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : October 14, 2020/8:45 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है। बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें शिवराज चौहान के अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- 5 साल में हर किसान के खाते में आएगा 50 हजार रुपए, मोदी-​शिवराज किसानों के लिए

इससे पहले बीजेपी के चुनाव प्रचार के पोस्टरों से सिंधिया नदारद थे. इस पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर तंज कसा था। वहीं उप चुनाव को लेकर पीएम मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रचार से दूरी बना ली है। इन नेताओं का नाम सूची में नहीं है।

ये भी पढ़ें- 370 की बहाली के लिए जारी रहेगा संघर्ष, 14 महीने बाद रिहा होते ही महबूबा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रचार स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, दुष्यंत कुमार गौतम, विनय सहस्त्रबुद्धे, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, कैलाश विजयवर्गीय, धर्मेंद्र प्रधान, उमा भारती, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रभात झा, नंदकुमार सिंह चौहान, राकेश सिंह, सत्यनारायण जटिया, लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश धुर्वे, सुधीर गुप्ता, कृष्ण मुरारी मोघे, सुहास भगत, हित आनंद शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, जगदीश देवड़ा, कमल पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया, जय भान सिंह पवैया और उमाशंकर गुप्ता शामिल हैं।