उर्वरक की होगी गुणवत्ता जांच, कलेक्टर के निर्देश पर गठित दल ने कलेक्ट किए नमूने, 46 टन रासायनिक खाद जब्त | Fertilizer will be quality tested The team formed on the instructions of the collector collected samples 46 tons of chemical fertilizer seized

उर्वरक की होगी गुणवत्ता जांच, कलेक्टर के निर्देश पर गठित दल ने कलेक्ट किए नमूने, 46 टन रासायनिक खाद जब्त

उर्वरक की होगी गुणवत्ता जांच, कलेक्टर के निर्देश पर गठित दल ने कलेक्ट किए नमूने, 46 टन रासायनिक खाद जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : August 12, 2020/2:16 am IST

रायपुर । कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर जिले के विभिन्न उर्वरक निर्माता कंपनी द्वारा निर्मित उर्वरक की गुणवत्ता की जांच हेतु गठित दल द्वारा नमूना लिया गया। इसी तारतम्य में रासायनिक उर्वरक जिंक सल्फेट निर्माता कंपनी मेसर्स ओम केमिकल्स उरला स्थित विनिर्माण इकाई का आकस्मिक निरीक्षण दल के द्वारा किया गया। कंपनी द्वारा निर्मित जिंक सल्फेट उवर्रक के 2 नमूने परीक्षण हेतु लेकर उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजे गए। उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 का उल्लंघन पाए जाने के कारण उर्वरक निरीक्षक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के तहत उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 खंड 28,में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उर्वरक निरीक्षक के द्वारा खंड 19 के अंतर्गत भंडारण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाकर रासायनिक उर्वरक जिंक सल्फेट 46 टन जब्त कर कारण बतायो नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर संजय दत्‍त को थर्ड स्‍टेज का लंग कैंसर, इलाज के लिए जा रहे हैं अमेरिका

इसी तरह उर्वरक निर्माता कंपनी मेसर्स अल्फा क्रॉप साइंस, 372 सेक्टर-सी, उरला इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र रायपुर के परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 नमूने मिश्रित उर्वरक एवं 3 नमूने कीटनाशी लिया जाकर परीक्षण हेतु गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में भेजा गया। उर्वरक निर्माता कंपनी मेसर्स माधव एग्रो इण्डस्ट्रीज भनपुरी रायपुर के विनिर्माण परिसर का निरीक्षण किया गया। रासायनिक उर्वरक जिंक सल्फेट एवं मैग्नीशियम सल्फेट के 1-1 नमूना लिया गया। उर्वरक निर्माता कंपनी मेसर्स संगम इस्पात लिमिटेड इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र सरोरा रायपुर के परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 1 माइकोरायजा जैव उर्वरक का नमूना लिया जाकर परीक्षण हेतु गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजा गया।

ये भी पढ़ें- 16 अगस्त से श्रद्धालु कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, मंदिरों को खोलने के लिए SOP जारी

उपसंचालक आरएल खरे ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरक के 121 नूमने उर्वरक निर्माता कंपनी एवं विक्रय केन्द्रों से लिया जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। खरीफ मौसम में गुणवत्तायुक्त रासायनिक उर्वरक का भंडारण- वितरण हेतु जिले के समस्त विक्रय केन्द्रों का निरीक्षकों के द्वारा सतत् निरीक्षण कर गुणवत्ता हेतु निगरानी रखी जा रही है। कृषि आदानों के गुणवत्ता अमानक पाये जाने की स्थिति में प्रावधानानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इस हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, उन्होंने कृषकों को प्राथमिक सहकारी समिति विक्रय केन्द्र से आवश्यकता अनुसार उर्वरक प्राप्त करने कहा है।उर्वरक आपूर्ति अथवा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की संशय होने पर क्षेत्रीय कृषि अधिकारी अथवा किसान हेल्प लाईन टोल फ्री नं. 18002331850 जिला रायपुर से संपर्क कर सकते है।