आम चुनाव के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे शाह, मतदाताओं का जताया आभार |

आम चुनाव के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे शाह, मतदाताओं का जताया आभार

आम चुनाव के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे शाह, मतदाताओं का जताया आभार

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 09:34 PM IST, Published Date : June 21, 2024/9:34 pm IST

(फोटो के साथ)

अहमदाबाद, 21 जून (भाषा) लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की 26 में से 25 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए शुक्रवार को लोगों का आभार व्यक्त किया।

यहां नारनपुरा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से उन्हें सात लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जिताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के नगर स्कूल बोर्ड द्वारा संचालित 30 ‘स्मार्ट स्कूलों’ का उद्घाटन भी किया।

शाह ने बताया कि बोर्ड ने 36 करोड़ रुपये की लागत से अपने 30 मौजूदा स्कूलों को ‘स्मार्ट स्कूलों’ में बदल दिया है।

उन्होंने कहा, ‘मैं लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार गुजरात आया हूं। मुझे खुशी है कि दोबारा सांसद चुने जाने और मंत्री बनने के बाद मैं जिस पहले कार्यक्रम में भाग ले रहा हूं, वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए है।”

उन्होंने कहा, ‘2024 के आम चुनाव में अपना मत देकर इस देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया । मैं गुजरात की जनता को इस बार 26 में से 25 सीटें जिताने के लिए धन्यवाद देता हूं। गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भी भाजपा को भारी अंतर से जिताने की परंपरा जारी रखी। मैं गांधीनगर के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं।”

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)