जगन के आवास पर अवैध निर्माण गिराए जाने के एक दिन बाद एक अधिकारी का तबादला |

जगन के आवास पर अवैध निर्माण गिराए जाने के एक दिन बाद एक अधिकारी का तबादला

जगन के आवास पर अवैध निर्माण गिराए जाने के एक दिन बाद एक अधिकारी का तबादला

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 02:31 PM IST, Published Date : June 17, 2024/2:31 pm IST

हैदराबाद, 17 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के हैदराबाद स्थित आवास पर अवैध निर्माण गिराए जाने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि खैरताबाद के क्षेत्रीय आयुक्त हेमंत भोरखड़े को सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

रविवार को उनका तबादला कथित तौर पर इसलिए किया गया क्योंकि रेड्डी के आवास पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शीर्ष सरकारी अधिकारियों को सूचना दिए बिना की गई थी।

जीएचएमसी ने शनिवार को यहां रेड्डी के लोटस पॉन्ड स्थित आवास के समीप फुटपाथ पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था।

कुछ दिन पहले ही रेड्डी पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटे हैं।

जीएचएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि नगर निगम अधिकारियों ने जगन के आवास के पास फुटपाथ पर टाइल का काम करने के लिए परिसर की दीवार से सटे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था।

इस ढांचे का उपयोग सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया जा रहा था।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)