कार्यक्रमों में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' का उपयोग नहीं करने की अपील |

कार्यक्रमों में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का उपयोग नहीं करने की अपील

कार्यक्रमों में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' का उपयोग नहीं करने की अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : April 25, 2022/4:35 pm IST

जयपुर, 25 अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने देशभर में अपने सदस्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि एक जुलाई से होने वाले कार्यक्रमों और समारोहों में एकल इस्तेमाल (सिंगल यूज) प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाये।

एसोसिएशन ने सदस्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस बारे में केंद्र सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए केन्द्र सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। एसोसिएशन ने इस निर्णय को अपना समर्थन दिया है और इसे सख्ती से पालन के निर्देश दिये हैं।’’

जिंदल ने सोमवार को ‘‘पीटीआई भाषा’’ को बताया, ‘‘हमने सभी राज्य इकाइयों से कार्यक्रमों और समारोहों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने को कहा है। इसके लिए विवाह कार्यक्रमों की बुकिंग के समय एक शपथ पत्र लिया जायेगा।’’

जिंदल ने बताया कि देशभर में विवाह उद्योग से करीब 15 करोड़ लोग जुड़े हुए है। इसमें टेंट डीलर्स, इवेंट मैनेजर, लाइटिंग, जनरेटर, डेकोरेशन, कैटरिंग, फोटोग्राफर्स, मैरिज गार्डन व रिसोर्ट ऑपरेटर शामिल हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)