अरूणाचल प्रदेश : पीपीए के दो विधायकों ने पेमा खांडू सरकार को अपना समर्थन दिया |

अरूणाचल प्रदेश : पीपीए के दो विधायकों ने पेमा खांडू सरकार को अपना समर्थन दिया

अरूणाचल प्रदेश : पीपीए के दो विधायकों ने पेमा खांडू सरकार को अपना समर्थन दिया

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 03:27 PM IST, Published Date : June 18, 2024/3:27 pm IST

ईटानगर, 18 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल (पीपीए) के दो विधायकों ने मंगलवार को पेमा खांडू सरकार को अपना समर्थन दिया।

पीपीए से पहली बार के विधायकों– नबाम विवेक और ओकेन तायेंग ने मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में खांडू को अपना समर्थन पत्र सौंपा तथा इस पूर्वोत्तर राज्य की भाजपा सरकार में अपना विश्वास जताया।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मैं अरूणाचल प्रदेश में भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन देने के लिए पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल के विधायकों– श्री नबाम विवेक जी और श्री ओकेन तायेंग जी के प्रति बहुत आभारी हूं। उन्होंने अपना समर्थन पत्र सौंपा है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा ,‘‘ हम अरूणाचल प्रदेश में वृहद विकास एवं समृद्धि हासिल करने के लिए मिलकर काम करेंगे।’’

खांडू ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ साथ आने के लिए श्री नबाम विवेक जी और श्री ओकेन तायेंग जी का स्वागत। आइये, हम साथ मिलकर अपने राज्य का उज्ज्वल भविष्य बनाएं। ’’

विवेक दोईमुख विधानसभा सीट से और ओकेन तायेंग मेबो सीट से निर्वाचित हुए हैं।

सोमवार को तीन निर्दलीय विधायकों– लैसाम सिमई, वांगलाम साविन और तेनजिन नीमा ग्लो ने पेमा खांडू सरकार का समर्थन करने के अपने फैसले के बारे में बताया था।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 60 सदस्यीय अरूणाचल प्रदेश में 46 सीट जीती हैं।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)