बजरंग दल ने अयोध्या में 275 स्वयंसेवकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया |

बजरंग दल ने अयोध्या में 275 स्वयंसेवकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया

बजरंग दल ने अयोध्या में 275 स्वयंसेवकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : March 13, 2022/12:20 am IST

अयोध्या(उप्र), 12 मार्च (भाषा) बजरंग दल ने अपने 275 स्वयंसेवकों को आत्मरक्षा और मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित करने के लिए शनिवार को यहां पांच दिवसीय शिविर की शुरुआत की। संगठन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

बजरंग दल के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि इन स्वयंसेवकों को देश भर से चुना गया है और इन्हें अयोध्या में संगठन के मुख्यालय कारसेवकपुरम में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के रूप में युवाओं को अपने हिंदू धर्म, समुदाय, संस्कृति और समाज पर आने वाली किसी भी समस्या का सामना करने के लिए तैयार कर रहे हैं।’

प्रवक्ता के अनुसार, नियमित रूप से ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है।

बजरंग दल के संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि स्वयंसेवकों को हर तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक नया ‘ड्रेस कोड’ भी है। उन्हांने कहा कि प्रशिक्षु ‘ग्रे’ रंग का ट्रैक सूट पहने होंगे और कमीज के पिछले हिस्से में बजरंग दल का ‘लोगो’ होगा।

सोलंकी ने कहा, ‘इस पोशाक को पहनकर हमारे कार्यकर्ता सभी सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।’ बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि पहले कोई ड्रेस कोड नहीं था।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers