Karnataka Police sent summons to BJP National President JP Nadda

Lok Sabha Chunav 2024 : ‘सात दिन के भीतर थाने में पेश हों जेपी नड्डा’… यहां की पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा समन, जानें क्या है पूरा मामला

'सात दिन के भीतर थाने में पेश हों जेपी नड्डा'... Karnataka Police sent summons to BJP National President JP Nadda

Edited By :   Modified Date:  May 9, 2024 / 12:41 AM IST, Published Date : May 8, 2024/8:22 pm IST

बेंगलुरु : Karnataka Police sent summons बेंगलुरु पुलिस ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय को तलब किया है। उन्हें (नड्डा एवं मालवीय को) यहां ‘हाई ग्राउंड्स’ थाने में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। बेंगलुरु पुलिस के समन में कहा गया है, ‘‘ उक्त मामले की जांच के सिलसिले में, आपको इस नोटिस की प्राप्ति के सात दिनों के भीतर हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में पूर्वाह्न 11 बजे अधोहस्ताक्षरी जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है।’’

Read More : Female Teacher Demands Sex with Student : छात्र से सेक्स करना चाहती थी महिला टीचर! इंस्टाग्राम पर लड़के को भेज दी इस अंग की तस्वीरें, फिर कहा- ‘न्यूड होकर तुम भी दिखाओ..’ 

Karnataka Police sent summons दरअसल सोशल मीडिया पोस्ट में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को किसी खास उम्मीदवार को वोट न देने के लिए कथित रूप से धमकाया गया है। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर भाजपा की ओर से पोस्ट किये गए एक वीडियो में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के सदस्यों को एक विशेष उम्मीदवार को वोट नहीं देने के लिए डराया-धमकाया गया है। प्रदेश कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने नड्डा, मालवीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की थी।

Read More : Sex Racket: गेस्ट हाउस में हो रहा था जिस्म का सौदा, पुलिस ने दी दबिश, 10 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में की थी शिकायत

कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को दी शिकायत में प्रदेश भाजपा के आधिकारिक अकांउट से चार मई को ‘एक्स’ पर साझा किये गये एक वीडियो का उल्लेख किया है। कांग्रेस का आरोप है कि इस अकाउंट का संचालन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के निर्देश पर पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय करते हैं। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए उक्त वीडियो में राहुल गांधी और (मुख्यमंत्री) सिद्धरमैया के एनिमेटेड किरदार दिखाए गए हैं। वीडियो क्लिप में एससी, एसटी और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय को एक घोंसले में रखे ‘अंडों’ के तौर पर दिखाया गया है तथा इसमें राहुल गांधी को मुस्लिम समुदाय नाम से एक बड़ा अंडा रखते हुए भी दिखाया गया है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers