बिधूड़ी ने लोकसभा सदस्य बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया |

बिधूड़ी ने लोकसभा सदस्य बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

बिधूड़ी ने लोकसभा सदस्य बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 08:51 PM IST, Published Date : June 18, 2024/8:51 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) दिल्ली भाजपा विधायक एवं विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंगलवार को दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से अपने निर्वाचन के मद्देनजर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

बिधूड़ी ने बदरपुर से विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपना त्यागपत्र दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को सौंपा।

नयी लोकसभा के लिए अधिसूचना छह जून को जारी की गई थी। नियमों के अनुसार, इस अधिसूचना के 14 दिनों के भीतर किसी को विधानसभा या लोकसभा सीट से इस्तीफा देना होगा।

उनके कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, ‘बिधूड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।’

बिधूड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और विपक्ष के नेता के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने साथी विधायकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

बिधूड़ी के इस्तीफे के बाद दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों की संख्या घटकर सात रह गई है। पार्टी ने अभी तक विधानसभा में विपक्ष के नए नेता की नियुक्ति नहीं की है।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)