हिप्र में उपमुख्यमंत्री के समर्थन में दीवारों पर लिखे नारे हटाने का निर्देश दे निर्वाचन आयोग: भाजपा |

हिप्र में उपमुख्यमंत्री के समर्थन में दीवारों पर लिखे नारे हटाने का निर्देश दे निर्वाचन आयोग: भाजपा

हिप्र में उपमुख्यमंत्री के समर्थन में दीवारों पर लिखे नारे हटाने का निर्देश दे निर्वाचन आयोग: भाजपा

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 10:31 PM IST, Published Date : May 15, 2024/10:31 pm IST

शिमला, 15 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि वह कांग्रेस को 2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में उनके निर्वाचन क्षेत्र हरोली में दीवारों पर लिखे गए नारों को हटाने का निर्देश दे।

हरोली विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जहां लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को मतदान होना है।

भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा, ”भाजपा बार-बार आयोग से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध कर रही है। पार्टी ने इस संबंध में कई पत्र लिखे हैं और औपचारिक शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”

भाजपा ने बुधवार को इस मामले में आयोग को एक नयी शिकायत सौंपी।

भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा कि 2022 में हरोली में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के साथ लिखा गया ‘कहो दिल से, मुकेश अग्निहोत्री फिर से’ नारा अब भी मौजूद है।

भाजपा ने दावा किया कि इससे राज्य में हो रहे लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों के बीच मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)