रेव पार्टी करते पकड़े गये लोगों के रक्त नमूने जांच के लिए भेजे गये : बेंगलुरु पुलिस |

रेव पार्टी करते पकड़े गये लोगों के रक्त नमूने जांच के लिए भेजे गये : बेंगलुरु पुलिस

रेव पार्टी करते पकड़े गये लोगों के रक्त नमूने जांच के लिए भेजे गये : बेंगलुरु पुलिस

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 03:11 PM IST, Published Date : May 21, 2024/3:11 pm IST

बेंगलुरु, 21 मई (भाषा) बेंगलुरु के एक फार्महाउस में रेव पार्टी करते हुए पकड़े गये लोगों के रक्त के नमूने लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिये गये। शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पार्टी में 100 से ज्यादा लोग शामिल थे और उनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ भी जब्त किये गये और पार्टी में शामिल होने वाले ज्यादातर लोग कर्नाटक के बाहर से थे।

दयानंद ने संवाददाताओं को बताया, ”19 मई की रात को बेंगलुरु पुलिस की ‘सेंट्रल क्राइम ब्रांच’ (सीसीबी) ने गुप्त जानकारी के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक फार्महाउस पर छापा मारा। फार्महाउस में करीब 100 लोग मौजूद थे और वहां मादक पदार्थ पाये गये।”

पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया, ”मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी के रक्त के नमूने ले लिये गये है। हम जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनमें से ज्यादातर बाहर के थे। पार्टी में कोई निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं था। एक अभिनेत्री वहां मौजूद थीं।”

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)