बीएसएफ के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुंदरबन क्षेत्र का दौरा करके तैयारियों की समीक्षा की |

बीएसएफ के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुंदरबन क्षेत्र का दौरा करके तैयारियों की समीक्षा की

बीएसएफ के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुंदरबन क्षेत्र का दौरा करके तैयारियों की समीक्षा की

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 08:07 PM IST, Published Date : June 23, 2024/8:07 pm IST

कोलकाता, 23 जून (भाषा) भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने रविवार को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सुंदरवन मैंग्रोव क्षेत्र की व्यापक समीक्षा की।

अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेक्टर मुख्यालय कोलकाता के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी ) और 118 बटालियन के अधिकारियों के साथ गांधी ने सुंदरवन में टी-जंक्शन से लेकर सुदूरवर्ती सीमा चौकी कृष्णा और आगे सुंदरवन क्षेत्र के भीतर वन चौकी बुरिदाबारी तक फैले प्रमुख रणनीतिक स्थानों का निरीक्षण किया।

यह यात्रा परिचालन तत्परता और वर्तमान सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता का आकलन करने पर केंद्रित थी।

इस दौरे के दौरान बटालियन कमांडर द्वारा सुंदरवन क्षेत्र में 118 बटालियन के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी अस्थायी सीमा चौकियों सहित प्रमुख स्थानों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)