Cases of digital fraud increasing in the country,

देश में बढ़ रहे डिजिटल फ्रॉड के मामले, PIB ने बताया इससे बचने के उपाय, जानें

देश में आए दिन कहीं ना कहीं हम साइबर क्राइम को देखते हैं। आए दिन किसी के बैंक से 10 हजार तो किसा के 2 हजार गयाब हो जा रहे है। एसे में देश की जनता को सही तरीके से अवगत करानें के लिए भारत सरकार के PIB यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो नें एक शोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 31, 2022/7:48 pm IST

SAFE BY CIBER FRAUD: देश में आए दिन कहीं ना कहीं हम साइबर क्राइम को देखते हैं। आए दिन किसी के बैंक से 10 हजार तो किसा के 2 हजार गयाब हो जा रहे है। एसे में देश की जनता को सही तरीके से अवगत करानें के लिए भारत सरकार के PIB यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो नें एक शोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें  साइबर क्राइम फ्रॉड से बचनें के कई सारे उपाय बताए गए हैं। इस एक रिसर्च के मुताबिक हैदराबाद जो कि भारत का आईटी हब माना जाता है। वहां एफआईआर दर्ज कराने वालो में100 लोगो में हर 50वां व्यक्ति साइबर फ्रॉड का केस लेकर आता है।

Read More: Ganesh Chaturthi 2022: ये काम करने से मना करने पर तुलसी ने दिया था भगवान गणेश को श्राप, पढ़िए इसके पीछे की रोचक कहानी 

इन तरीको को बताया PIB नें

PIB ने साइबर फ्रॉड से बचनें के लिए लोगो को जानकारी देते हुए कहा कि, आपको किसी भी पेमेंट से जुड़े या फिर स्कीम से जुड़े कदम उठानें से पहले इन बातों को ध्यान रखना चाहि्ए। जिनमें यहां बताए गए कदम महत्वपूर्ण हैं।

  1. सोर्स का पता करें- PIB ने कहा किसी भी लिंक में क्लिक करनें से पहले ये जरुर पता कर लें कि वह कौन से सोर्स से आया है। 
  2. सपोर्टिंग सोर्स का पता करें – PIB ने जानकारी देते हुए कहा कि आपको सोर्स को  पता लगने के बाद यह पता कि कि सपोर्टिंग सोर्स कौन है, मतलब SBI की स्कीम का कोई फ्रॉड कर रहा हो आपसे तो आपको परसन के बारें जानकारी होनी चाहिए।
  3. भरोसा पता करें – यह जान लेना अति आवश्यक है कि जो व्यक्ति या मैसेज आपको पास आया है वो भरोसे मंद है या नहीं।
  4. मैसेज के नीचे देखे और पढ़े – कुछ  भी कदम उठानें से पहले आपको यह देख लेना चाहिए कि उस मैसेज में क्या लिखा है।
  5. शेयर करने से पहले चेक करें – कोई भी जानकारी या मैसेज को फॉर्वरड करने से पहले आपको देखना चाहिए की वह सही है या गलत।
  6. PIB FACT CHECK पर पता करें – ट्वीटर खोल कर pib के अधिकारिक अकाउंट पर दिए मैसज संबंधी जानकारी देखे या फिर PIB FACT CHECK की अधिकारिक वेव साइट पर जा कर जानकारी प्राप्त करेलें

READ MORE: DA की मांग पर अड़े हड़ताली कर्मचारियों को CM भूपेश बघेल की चेतावनी, कहा- हठधर्मिता छोड़ें, नहीं तो होगी बड़ी कार्रवाई