तेलंगाना में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, 21 हिरासत में लिये गए |

तेलंगाना में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, 21 हिरासत में लिये गए

तेलंगाना में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, 21 हिरासत में लिये गए

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 10:10 PM IST, Published Date : March 31, 2024/10:10 pm IST

हैदराबाद, 31 मार्च (भाषा) तेलंगाना के खम्मम जिले में रविवार को दो पड़ोसी गांवों के दो समूहों के बीच एक विवाद हुआ और बाद में उनमें से एक समूह की पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसके पश्चात 21 ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

घटना जिले के सतुपल्ली मंडल में घटी। पुलिस ने कहा कि वन भूमि पर एक समूह के कथित अतिक्रमण को लेकर बुग्गापाडु और चंद्रयापलेम गांवों के निवासियों के दो समूहों के बीच झगड़ा हो गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस और वन अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की, जिसके बाद एक समूह वहां से चला गया लेकिन दूसरे ने कथित तौर पर पुलिस पर हमला कर दिया जिसके परिणामस्वरूप कुछ कर्मी घायल हो गए।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों को एक तरफ धकेल दिया गया और कुछ को ग्रामीणों ने कथित तौर पर लाठियों से मारा। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और उनके द्वारा हिरासत में लिये गए 21 ग्रामीणों पर कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

आगे की जांच की जा रही है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)