तटरक्षक बलों ने केरल तट के निकट मछली पकड़ने वाली नौका से चालक दल के 13 सदस्यों को बचाया |

तटरक्षक बलों ने केरल तट के निकट मछली पकड़ने वाली नौका से चालक दल के 13 सदस्यों को बचाया

तटरक्षक बलों ने केरल तट के निकट मछली पकड़ने वाली नौका से चालक दल के 13 सदस्यों को बचाया

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 04:30 PM IST, Published Date : May 22, 2024/4:30 pm IST

कोच्चि, 22 मई (भाषा) भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने बुधवार को कहा कि उसने केरल के तटीय क्षेत्र के निकट मछली पकड़ने वाली एक नौका से चालक दल के 13 सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया जिसके इंजन वाले हिस्से में समुद्र का पानी घुस गया था।

रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आईसीजी ने मंगलवार को एक त्वरित अभियान में चावक्कड़ तट से 31 नॉटिकल मील दूर फंस गई मछली पकड़ने वाली भारतीय नौका एवं उसके चालक दल को बचा लिया।

अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तटरक्षक जहाज अभिनव ने मछली पकड़ने वाली नौका को चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद महत्वपूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान की।’’

इस अभियान के दौरान 13 लोगों को बचा लिया गया और नौका को यहां पास के बंदरगाह पर सुरक्षित पहुंचाया गया।

भाषा रंजन वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers