कांग्रेस नेता दलवीर गोल्डी ने संगरूर से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर निराशा जताई |

कांग्रेस नेता दलवीर गोल्डी ने संगरूर से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर निराशा जताई

कांग्रेस नेता दलवीर गोल्डी ने संगरूर से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर निराशा जताई

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 11:21 PM IST, Published Date : April 16, 2024/11:21 pm IST

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस नेता दलवीर सिंह गोल्डी ने आम चुनाव के लिए संगरूर लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर मंगलवार को निराशा प्रकट की और पार्टी आलाकमान से कहा कि ‘किसी के साथ विश्वासघात’ नहीं किया जाए।

गोल्डी ने कहा कि वह संगरूर सीट से भुलत्थ के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को मैदान में उतारने के कांग्रेस के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी ने 2022 के संगरूर उपचुनाव के दौरान उनसे वादा किया था कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा।

धुरी के पूर्व विधायक गोल्डी ने फेसबुक पर लिखा कि पहली बार नहीं है जब उन्हें पार्टी की ओर से टिकट देने से इनकार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सबसे ज्यादा परेशान यह बात करती है कि बड़ा नेता कौन है और छोटा नेता कौन है। बड़ा नेता किसे माना जाता है, जिसके पास पैसा है या जो वफादार है।’’

गोल्डी ने कहा कि उन्होंने 2012 के राज्य विधानसभा चुनाव में भी पार्टी से टिकट मांगा था लेकिन इनकार कर दिया गया।

संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी को मजबूत माना जाता है। पार्टी ने यहां से कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत को उम्मीदवार बनाया है।

इस समय संगरूर से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान सांसद हैं।

भाषा वैभव प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)