कोरोना वायरस: पंजाब में 1,273 और हरियाणा में 635 नए मामले सामने आए | Corona virus: 1,273 new cases reported in Punjab and 635 in Haryana

कोरोना वायरस: पंजाब में 1,273 और हरियाणा में 635 नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस: पंजाब में 1,273 और हरियाणा में 635 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : June 8, 2021/7:05 pm IST

चंडीगढ़, आठ जून (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को पंजाब में 1,273 और हरियाणा में 635 नए मामले सामने आए आए।

एक चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया गया कि पंजाब में संक्रमण के 1,273 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,82,081 हो गई, जबकि 60 और लोगों की बीमारी से मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या 15,219 हो गई।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 18,546 हो गई और अब तक कुल 5,48,316 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इस बीच, चंडीगढ़ में संक्रमण के 71 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 60,778 हो गई तथा पांच और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 779 हो गई।

केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों संख्या कम होकर 685 हो गई है और अब तक कुल 59,314 मरीज ठीक हो चुके हैं।

हरियाणा में संक्रमण के 635 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,63,566 हो गई तथा 38 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 8,789 हो गई।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों संख्या 7,531 है और अब तक कुल 7,47,246 मरीज ठीक हो चुके हैं।

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)