कोविड-19 : भारत में 11,919 नए मामले, 470 मरीजों की मौत |

कोविड-19 : भारत में 11,919 नए मामले, 470 मरीजों की मौत

कोविड-19 : भारत में 11,919 नए मामले, 470 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 18, 2021/10:40 am IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) भारत में कोविड-19 के 11,919 नए मामले आने से कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,78,517 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,762 पर पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 470 और मरीजों के जान गंवाने के बाद, मृतकों की संख्या बढ़कर 4,64,623 हो गयी है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 41वें दिन 20,000 से कम हैं और लगातार 144वें दिन 50,000 से कम हैं।

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,762 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.37 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.28 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 207 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है। दैनिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 45 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 55 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,38,85,132 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 114.46 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers