दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को एनडीएमसी अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार |

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को एनडीएमसी अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को एनडीएमसी अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 05:04 PM IST, Published Date : June 19, 2024/5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) गृह मंत्रालय (एमएचए) ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दो महीने के लिए नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। एक आधिकारिक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है ।

आदेश में कहा गया है कि कुमार 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और वह अतीत में भी एनडीएमसी के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं।

गृह मंत्रालय की ओर से उप राज्यपाल के प्रधान सचिव को भेजे गए पत्र में कहा है कि सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, यह निर्णय लिया गया है कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष का प्रभार… दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार को सौंपा जाए ।

पत्र में कहा गया है कि एनडीएमसी अध्यक्ष पद के लिये उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो महीने की अवधि के लिये अथवा अगले आदेश तक रहेगा।

पिछले माह केंद्र ने कुमार की सेवा को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था।

दिल्ली की आम आदमी सरकार के साथ टकराव में चल रहे कुमार को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नवंबर 2023 में पहला विस्तार दिया गया था।

कुमार 30 नवंबर 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले थे और उन्हें छह माह का सेवा विस्तार दिया गया।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)