दिल्ली के स्कूल 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में राज्य गणतंत्र दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा |

दिल्ली के स्कूल 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में राज्य गणतंत्र दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा

दिल्ली के स्कूल 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में राज्य गणतंत्र दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा

:   Modified Date:  January 9, 2024 / 05:43 PM IST, Published Date : January 9, 2024/5:43 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली के स्कूलों के बच्चे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में 25 जनवरी को मॉडल टाउन के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी कर मंगलवार को यह जानकारी दी।

शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल 11 जनवरी से शुरू होगी, जबकि अंतिम समारोह से पहले 22 जनवरी को ‘फुल-ड्रेस रिहर्सल’ आयोजित की जाएगी।

शिक्षा निदेशालय ने कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार की ओर से 25 जनवरी को मॉडल टाउन के छत्रसाल स्टेडियम में राज्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। हर साल, इस समारोह में दिल्ली के स्कूलों के बच्चे ध्वज मार्च करने वालों, बैंड टुकड़ियों के सदस्य और सांस्कृतिक कलाकारों के रूप में भाग लेते हैं। ’’

शिक्षा निदेशालय के मुताबिक मुख्य समारोह 25 जनवरी को सुबह सात बजे शुरू होगा और यदि कार्यक्रम के समय में किसी भी प्रकार का बदलाव होता है तो इस मामले में छात्रों और शिक्षकों को कार्यक्रम स्थल पर सूचित किया जाएगा।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)