दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पुलिस से पानी की पाइपलाइन की सुरक्षा करने का अनुरोध किया |

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पुलिस से पानी की पाइपलाइन की सुरक्षा करने का अनुरोध किया

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पुलिस से पानी की पाइपलाइन की सुरक्षा करने का अनुरोध किया

:   Modified Date:  June 16, 2024 / 01:39 PM IST, Published Date : June 16, 2024/1:39 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में गहराए जल संकट के मद्देनजर दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर कई प्रमुख पाइपलाइन की सुरक्षा और गश्त करने के लिए अगले 15 दिन तक पुलिसकर्मियों को तैनात करने का अनुरोध किया है।

मंत्री ने पत्र में कहा कि दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है।

आतिशी ने कहा, ”यमुना नदी में कम पानी छोड़े जाने के कारण पानी की मात्रा में 70 एमजीडी की गिरावट आई है, जिससे दिल्ली के कई इलाके जल संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में पानी की एक-एक बूंद कीमती है।”

उन्होंने पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने मुख्य जल वितरण नेटवर्क के लिए गश्ती दल तैनात किए हैं।

जल वितरण नेटवर्क नदी में छोड़े गए पानी को जल शोधन संयंत्रों तक पहुंचाता है और फिर वहां से शहर के विभिन्न हिस्सों के भूमिगत जलाशयों तक आपूर्ति की जाती है।

आतिशी ने कहा, ”हमने इस काम में मदद लेने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में कई टीम भी तैनात की हैं।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के गश्ती दल ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली पाइपलान में रिसाव की जानकारी दी थी जो सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र से दक्षिणी दिल्ली के इलाकों तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य पाइपलाइन है।

आतिशी ने कहा, ”गढ़ी मेडू में डी.टी.एल. सबस्टेशन के पास पाइपलाइन में रिसाव हुआ था। हमारे गश्ती दल को पता चला कि पाइपलाइन में 375 एम.एम. के कई बड़े बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट कटा हुआ था जिससे रिसाव हो रहा था।”

उन्होंने कहा, ”इससे पता चलता है कि पाइपलाइन में कुछ गड़बड़ी की गई है या उसमें जानबूझकर तोड़फोड़ की गई है।”

आतिशी ने पुलिस आयुक्त से अगले 15 दिन तक दिल्ली की प्रमुख पाइपलाइनों की सुरक्षा करने और शरारती तत्वों को इनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ”इस स्थिति में पानी की प्रमुख पाइपलाइन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या तोड़फोड़ दिल्ली के लोगों के समक्ष पहले से ही मौजूद जल संकट को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना देगी।”

आतिशी ने कहा कि रखरखाव टीम ने लगातार छह घंटे तक काम करने के बाद रिसाव को ठीक किया और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत की।

उन्होंने कहा, ”… लेकिन इस दौरान हमें छह घंटे तक पानी की आपूर्ति रोकनी पड़ी, जिससे 20 एमजीडी पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी। इसके परिणामस्वरूप पहले से ही गहराए जल संकट के कारण दक्षिणी दिल्ली में 25 प्रतिशत पानी की कमी और हो जाएगी।”

भाषा

प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)