निर्वाचन आयोग ने ओडिशा की वरिष्ठ नौकरशाह कार्तिकेयन के स्थानांतरण का आदेश दिया |

निर्वाचन आयोग ने ओडिशा की वरिष्ठ नौकरशाह कार्तिकेयन के स्थानांतरण का आदेश दिया

निर्वाचन आयोग ने ओडिशा की वरिष्ठ नौकरशाह कार्तिकेयन के स्थानांतरण का आदेश दिया

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 11:23 PM IST, Published Date : May 2, 2024/11:23 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने ओडिशा की वरिष्ठ नौकरशाह सुजाता आर. कार्तिकेयन को पद के कथित दुरुपयोग की शिकायतों के बाद बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कार्तिकेयन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी बीजद नेता वी के पांडियन की पत्नी हैं। उन्हें ऐसे पद पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है जिस पर रहते हुए उनका जनता से कोई सीधा सम्पर्क नहीं होगा।

कार्तिकेयन ओडिशा के मिशन शक्ति विभाग में आयुक्त सह सचिव के पद पर थीं। सूत्रों ने कहा कि पद के कथित दुरुपयोग की शिकायतों के बाद कार्तिकेयन को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कार्तिकेयन को उनके पद से हटाने के लिए निर्वाचन आयोग में याचिका दायर की थी। भाजपा ने उन पर राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की प्रतिनिधि के रूप में काम करने का आरोप लगाया था।

भाषा आशीष अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)