गोवा में वृक्ष संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी: वन मंत्री राणे |

गोवा में वृक्ष संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी: वन मंत्री राणे

गोवा में वृक्ष संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी: वन मंत्री राणे

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 02:24 PM IST, Published Date : May 24, 2024/2:24 pm IST

पणजी, 24 मई (भाषा) गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को कहा कि उनका विभाग वृक्ष संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगा।

मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लोग कुछ आवश्यकताओं का हवाला देकर पेड़ काटने के लिए उत्तर और दक्षिण गोवा प्रभागों के उप वन संरक्षकों से अनुमति लेते हैं, लेकिन अंततः वृक्ष संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘एक बार अनुमति मिलने के बाद लोग पूरी तरह से नियमों के खिलाफ हो जाते हैं।’

राणे ने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक को निर्देश जारी किए गए हैं और विभाग ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगा।

नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग के प्रमुख राणे ने कहा कि अवैध ‘लैंडफिलिंग’ (अपशिष्ट निपटान) में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले सरकार के संज्ञान में लाए गए हैं और विभाग उनकी जांच कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि बिचोलिम के विधायक चंद्रकांत शेट्टी ने हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र के मेनकुरेम गांव में भूमि की अवैध ‘प्लॉटिंग’ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

उन्होंने कहा कि विभाग अवैध ‘प्लॉटिंग’ के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा।

भाषा शुभम वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)