पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और बोम्मई ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया |

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और बोम्मई ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और बोम्मई ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  June 15, 2024 / 01:26 PM IST, Published Date : June 15, 2024/1:26 pm IST

बेंगलुरु, 15 जून (भाषा) लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बसवराज बोम्मई ने शनिवार को राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि कुमारस्वामी और बोम्मई ने विधानसभा अध्यक्ष यू.टी खादर को यहां उनके कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंपा। कुमारस्वामी चन्नापटना और बोम्मई शिग्गांव विधानसभा सीट से विधायक थे।

मांड्या लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए कुमारस्वामी अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री हैं, जबकि बोम्मई हावेरी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

संबंधित दोनों विधानसभा सीट रिक्त होने के बाद निर्वाचन आयोग को अब इन सीट पर उपचुनाव की घोषणा करनी होगी।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)