राजस्थान के टोंक जिले में कई जगह भारी बारिश |

राजस्थान के टोंक जिले में कई जगह भारी बारिश

राजस्थान के टोंक जिले में कई जगह भारी बारिश

:   Modified Date:  July 11, 2024 / 12:00 PM IST, Published Date : July 11, 2024/12:00 pm IST

जयपुर, 11 जुलाई (भाषा) राजस्थान में मानसून की बारिश जारी है और बीते चौबीस घंटे के दौरान टोंक जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा तथा टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 66 मिलीमीटर बारिश टोंक के नगरफोर्ट में और जालोर के आहोर में 47 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इसके अनुसार, 11 जुलाई को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र के अनुसार, 11 जुलाई से मानसून के हिमालय की ओर जाने से बारिश में कमी आने की संभावना है। 11 से 15 जुलाई तक केवल छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 11-12 जुलाई को 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने और केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)