तटीय कर्नाटक में शनिवार से तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी |

तटीय कर्नाटक में शनिवार से तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी

तटीय कर्नाटक में शनिवार से तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 01:33 PM IST, Published Date : June 21, 2024/1:33 pm IST

मंगलूरु, 21 जून (भाषा) कर्नाटक में दक्षिणी कन्नड़ जिले के मंगलूरु समेत समस्त तटीय इलाके, उडुपी, उत्तर कन्नड़ जिलों में मौसम विभाग ने शनिवार से तीन दिन के लिए भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार शाम एक बयान जारी करके कहा कि दक्षिण कन्नड़ के मंगलूरु समेत कर्नाटक के समस्त तटीय इलाके, उडुपी एवं उत्तर कन्नड़ जिलों में 64.5 मिलीमीटर से लेकर 204.4 मिलीमीटर तक अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है।

विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि कर्नाटक के तटीय इलाकों में सक्रिय मानसून के कारण जहां कुछ स्थानों पर 64.5 मिमी से लेकर 115.5 मिमी तक भारी वर्षा होने की संभावना है वहीं कुछ स्थानों पर 115.5 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक अति भारी वर्षा होने की संभावना है।

विभाग ने बताया कि इन तीन दिनों में कुछ इलाकों में 204.4 मिमी से अधिक अर्थात अत्यंत भारी वर्षा की भी आशंका है। जिसे देखते हुए इन तीन दिन लोगों से समुद्र तट पर न जाने और सावधान रहने को कहा गया है।

भाषा इन्दु मनीषा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)