असम में 105 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त |

असम में 105 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

असम में 105 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

:   Modified Date:  May 19, 2024 / 06:38 PM IST, Published Date : May 19, 2024/6:38 pm IST

गुवाहाटी, 19 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को बताया कि कछार जिले में 105 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ का वजन दस किलोग्राम से अधिक है। उन्होंने बताया कि यह पड़ोसी राज्य से लाया जा रहा था।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”105 करोड़ रुपये की कीमत का मादक पदार्थ बरामद। मादक द्रव्य के तस्करों पर कार्रवाई करते हुए कछार पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और पड़ोसी राज्य से लाई गई 10.333 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।”

उन्होंने मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रखने और यह सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई कि युवा ऐसे जाल में न फंसें।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जब्त किए गए मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों की तस्वीर भी साझा की।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)