हिमाचल : कनिष्ठ सहायक अधिकारियों के परिणाम घोषित करने के लिए राज्य चयन आयोग को मंत्रिमंडल की मंजूरी |

हिमाचल : कनिष्ठ सहायक अधिकारियों के परिणाम घोषित करने के लिए राज्य चयन आयोग को मंत्रिमंडल की मंजूरी

हिमाचल : कनिष्ठ सहायक अधिकारियों के परिणाम घोषित करने के लिए राज्य चयन आयोग को मंत्रिमंडल की मंजूरी

:   Modified Date:  March 13, 2024 / 10:35 PM IST, Published Date : March 13, 2024/10:35 pm IST

शिमला, 13 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य चयन आयोग को कनिष्ठ सहायक अधिकारियों के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई।

मंत्रिमंडल ने कनिष्ठ सहायक अधिकारी (सूचना प्रौद्योगिकी) के परिणामों के कानूनी पहलुओं की जांच के लिए गठित मंत्रिमंडल उप-समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। यह परिणाम विघटित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) की सतर्कता जांच के कारण रुका हुआ था।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता वाली समिति ने सात मार्च को अपनी सिफारिश दी थी। राज्य में 23 दिसंबर, 2022 को पेपर लीक का पता चलने पर सतर्कता विभाग की ओर से एचपीएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनियमितताएं सामने आने के बाद जेओए (आईटी) और कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए गए थे।

एचपीएसएससी को समाप्त कर दिया गया था और बाद में इसकी जगह हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का गठन किया गया था।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)