Swati Maliwal get rape and death threats

‘मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रहीं…’, स्वाति मालीवाल ने शेयर किए ‘गंदी भाषा’ वाले स्क्रीन शॉट

Swati Maliwal get rape and death threats: रविवार को स्वाति ने ट्वीट किया, 'मेरी पार्टी यानी AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से मेरे खिलाफ चरित्र हनन, शर्मसार करने और भावनाएं भड़काने का अभियान चलाने के बाद मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 10:58 PM IST, Published Date : May 26, 2024/10:52 pm IST

Swati Maliwal get rape and death threats:  नई दिल्ली: आज रविवार को स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है ‘मेरी पार्टी यानी AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से मेरे खिलाफ चरित्र हनन, शर्मसार करने और भावनाएं भड़काने का अभियान चलाने के बाद मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह तब और बढ़ गया जब यूट्यूबर ने मेरे खिलाफ एक तरफा वीडियो पोस्ट किया।

AAP की सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार से कथित मारपीट को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्हें AAP की ओर से बलात्कार और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। स्वाति ने एक यूट्यूबर को ‘एकतरफा वीडियो’ पोस्ट करने के लिए जिम्मेदार बताया, स्वाति ने कहा कि वीडियो पोस्ट करने के बाद धमकियां और बढ़ गईं हैं।

‘मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिलीं’

Swati Maliwal get rape and death threats रविवार को स्वाति ने ट्वीट किया, ‘मेरी पार्टी यानी AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से मेरे खिलाफ चरित्र हनन, शर्मसार करने और भावनाएं भड़काने का अभियान चलाने के बाद मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह तब और बढ़ गया जब यूट्यूबर ने मेरे खिलाफ एक तरफा वीडियो पोस्ट किया।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि ‘स्वतंत्र पत्रकारों’ के लिए ‘AAP के अन्य प्रवक्ताओं’ की तरह व्यवहार करना शर्मनाक है और पीड़िता को इस हद तक शर्मिंदा होना पड़ा कि अब उसे ‘अत्यधिक दुर्व्यवहार और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।’

ट्वीट में उन्होंने कहा कि जहां तक पार्टी नेतृत्व की बात है, यह बहुत स्पष्ट है कि वे मुझे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि,  यूट्यूबर को अपना पक्ष बताने के लिए मैंने उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरा कॉल नहीं उठाया और न ही मेरे मैसेज का कोई जवाब दिया।

बता दें कि 22 मई को पोस्ट किए गए अपने वीडियो में यूट्यूबर ने स्वाति मालीवाल हमले के मामले को समझाने की कोशिश की। यूट्यूबर के यूट्यूब पर 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और एक्स पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

यूट्यूबर ने अपने वीडियो में खबर के कतरन को शेयर करते हुए बताया कि कैसे स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में उन्हें मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ ख़राब व्यवहार और आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए देखा गया था। यूट्यूबर ने मालीवाल के लंगड़ा कर चलने के बारे में भी बात की, जबकि एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में उन्हें बिना किसी परेशानी के चलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर से बाहर निकलते हुए दिखाया गया था।

वीडियो पर अपना पक्ष रखते हुए स्वाति मालीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, कई फैक्ट्स यूट्यूबर अपने वीडियो में बताने में विफल रहे।

1. पार्टी ने घटना स्वीकार करने के बाद यू-टर्न ले लिया।
2. MLC (MEDICO-LEGAL CASE) रिपोर्ट में हमले के कारण चोटों का पता चला।
3. वीडियो का एक हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी का फोन आया।
4. आरोपी को अपराध वाली जगह (सीएम हाउस) से गिरफ्तार किया गया। सबूतों से छेड़छाड़ के लिए उसे दोबारा वहां जाने की अनुमति क्यों दी गई?
5. एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रहती है, यहां तक कि बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर भी गई, उसे भाजपा कैसे खरीद सकती है?

मालीवाल ने यह भी कहा कि जिस तरह से AAP और उसकी ‘पूरी मशीनरी’ और समर्थकों ने उन्हें ‘अपमानित और शर्मिंदा’ करने का प्रयास किया है, वह ‘महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख को बताता है।’

‘मैं बलात्कार और जान से मारने की धमकियों की शिकायत दिल्ली पुलिस से कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। अगर मेरे साथ कुछ होता है, तो हम जानते हैं कि किसके उकसावे पर ये हुआ है।’

read more:  हिसार में कार दुर्घटना में परिवार के पांच लोगों की मौत, चार घायल

read more:  ओवैसी ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

 
Flowers