उत्तराखंड में भाजपा ने तीन वर्तमान सांसदों पर लगाया दांव, दो सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी |

उत्तराखंड में भाजपा ने तीन वर्तमान सांसदों पर लगाया दांव, दो सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी

उत्तराखंड में भाजपा ने तीन वर्तमान सांसदों पर लगाया दांव, दो सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी

:   Modified Date:  March 2, 2024 / 11:15 PM IST, Published Date : March 2, 2024/11:15 pm IST

देहरादून, दो मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शनिवार को घोषित की गयी लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में उत्तराखंड की पांच सीट में से तीन पर वर्तमान सांसदों को उतारा है। वहीं अभी पार्टी ने दो सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

उत्तराखंड में अभी पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा के ही सांसद हैं। पार्टी द्वारा अपनी पहली सूची में हरिद्वार और गढ़वाल (पौड़ी) सीट के उम्मीदवार की घोषणा अभी तक नहीं किए जाने से यह अटकलें तेज हो गयी हैं कि दोनों निवर्तमान सांसदों को शायद वहां से फिर मौका न दिया जाए।

भाजपा ने केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को नैनीताल उधमसिंह नगर से, टिहरी गढ़वाल से टिहरी राजपरिवार से माला राज्य लक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा से अजय टमटा को एक बार फिर मौका दिया है। अल्मोड़ा राज्य की एकमात्र सुरक्षित लोकसभा सीट है।

जिन दो सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जानी बाकी है, वे हैं हरिद्वार, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करते हैं, और गढ़वाल (पौड़ी), जिसका प्रतिनिधित्व तीरथ सिंह रावत करते हैं।

भाषा माधव देवेंद्र धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)