भारत-अमेरिका ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में संयुक्त अभ्यास किया |

भारत-अमेरिका ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में संयुक्त अभ्यास किया

भारत-अमेरिका ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में संयुक्त अभ्यास किया

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 08:07 PM IST, Published Date : March 30, 2024/8:07 pm IST

काकीनाडा (आंध्र प्रदेश), 30 मार्च (भाषा) भारत और अमेरिका ने ‘टाइगर ट्राइंफ-24’ के हिस्से के रूप में काकीनाडा समुद्र तट पर द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास किया।

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शुक्रवार को किए गए अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ाना है और यह भारत तथा अमेरिका के बीच जारी साझेदारी का हिस्सा है।

इसमें कहा गया कि दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों ने अभ्यास के हिस्से के रूप में विस्थापित व्यक्तियों के लिए एक फील्ड अस्पताल तथा एक शिविर बनाया, जो प्राकृतिक आपदा में दोनों देशों के बीच सहयोग की भावना को दर्शाता है।

अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाज, विमान, भारतीय सेना के जवान और वाहन, भारतीय वायुसेना के विमान और हेलीकॉप्टर तथा त्वरित कार्रवाई चिकित्सा टीमों ने भाग लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि अमेरिका का प्रतिनिधित्व अमेरिकी नौसेना के जहाजों द्वारा किया गया जिसमें अमेरिकी मरीन कोर और अमेरिकी सेना के सैनिक शामिल थे।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)