IT raid on bullion trader's house in Nashik | Nasik Latest Hindi News | IT Raid Latest News: इतना पैसा की गिनने में लग गए 14 घंटे.. सर्राफा कारोबारी के घर पर छापेमारी.. 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति जब्त

IT Raid Latest News: इतना पैसा की गिनने में लग गए 14 घंटे.. सर्राफा कारोबारी के घर पर छापेमारी.. 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति जब्त

नासिक के इस सर्राफा कारोबारी के पास से करोड़ों की नकदी और बेहिसाब संपत्ति मिलने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। (IT raid on bullion trader's house in Nashik) मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की कार्रवाई में जो नगदी मिली है उसे गिनने में 14 घंटे लगे।

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 11:01 AM IST, Published Date : May 26, 2024/10:57 am IST

महाराष्ट्र: नासिक में आयकर विभाग ने सर्राफा व्यापारियों की दुकानों और डेवलपर्स के कार्यालयों पर छापेमारी की। (IT raid on bullion trader’s house in Nashik) लगातार 30 घंटे चली छापेमारी में टीम ने 26 करोड़ रुपये की नकदी और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए।

Cannes Film Festival 2024: कान फिल्म फेस्टिवल में अनूसया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली बनी पहली भारतीय 

Nasik Latest Hindi News

मिली जानकारी के मुताबिक नासिक, नागपुर, जलगांव की टीम ने यह कार्रवाई की। 50 से 55 अधिकारियों ने सुराना ज्वैलर्स के परिसर के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट व्यवसाय के कार्यालय पर भी छापा मारा। उनके आलीशान बंगले पर भी एक स्वतंत्र टीम ने निरीक्षण किया। शहर के विभिन्न स्थानों पर उनके कार्यालय, निजी लॉकर और बैंकों के लॉकर की भी जांच की गई। मनमाड और नंदगांव में उनके परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई।

IPL Final 2024: आईपीएल का महा-मुकाबला आज.. चेन्नई में KKR और SRH के बीच होगी भिड़ंत.. देखें दोनों टीमों का संभावित 11

नासिक के इस सर्राफा कारोबारी के पास से करोड़ों की नकदी और बेहिसाब संपत्ति मिलने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। (IT raid on bullion trader’s house in Nashik) मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की कार्रवाई में जो नगदी मिली है उसे गिनने में 14 घंटे लगे। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी अघोषित आय और संभावित रूप से संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की व्यापक जांच का हिस्सा है। आयकर विभाग किसी भी विसंगति या छिपे हुए लेन-देन को उजागर करने के लिए सुराना ज्वैलर्स और महालक्ष्मी बिल्डर्स दोनों के रिकॉर्ड की जांच कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp