जेल में बंद इंजीनियर रशीद सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में नहीं ले सके शपथ |

जेल में बंद इंजीनियर रशीद सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में नहीं ले सके शपथ

जेल में बंद इंजीनियर रशीद सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में नहीं ले सके शपथ

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 07:26 PM IST, Published Date : June 24, 2024/7:26 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट से निर्वाचित हुए अब्दुल रशीद शेख जेल में बंद रहने के कारण सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ नहीं ले सके।

रशीद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा आतंकवाद वित्तपोषण का मामला दर्ज किए जाने के बाद से 2019 से जेल में हैं।

इंजीनियर रशीद ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में बारामूला संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को हराया था।

रशीद इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं और सोमवार को लोकसभा में आसन से नाम पुकारे जाने के बावजूद शपथ ग्रहण नहीं कर सके।

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए रशीद द्वारा दायर अंतरिम जमानत अर्जी पर एनआईए से एक जुलाई तक जवाब देने को कहा था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश किरण गुप्ता ने मामले में सुनवाई के लिए एक जुलाई की तारीख तय की और एनआईए को तब तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

भाषा वैभव सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)