जयशंकर ने यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया |

जयशंकर ने यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया

जयशंकर ने यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : May 13, 2022/6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जायेगा जिन्होंने यूएई को आधुनिक एवं मजबूत बनाया ।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ हम यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं । ’’

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें (शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान) एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जायेगा जिन्होंने यूएई को आधुनिक एवं मजबूत बनाया । उन्होंने कहा कि इसने भारत-यूएई के संबंधों में बदलाव लाने का आधार तैयार किया ।

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 73 साल के थे। स्थानीय मीडिया ने राष्ट्रपति से जुड़े मामलों के मंत्रालय के हवाले से शेख खलीफा के निधन की पुष्टि की।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)