जम्मू: युवक और महिला ने पटरियों पर बैठकर ट्रेन को रोका |

जम्मू: युवक और महिला ने पटरियों पर बैठकर ट्रेन को रोका

जम्मू: युवक और महिला ने पटरियों पर बैठकर ट्रेन को रोका

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 03:55 PM IST, Published Date : May 27, 2024/3:55 pm IST

जम्मू, 27 मई (भाषा) एक महिला समेत दो व्यक्तियों ने सोमवार को यहां एक रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर श्री शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया।

विरोध प्रदर्शन कई ट्रेन रद्द होने और उनके आने जाने के बारे में समय पर जानकारी नहीं मिलने से नाराजगी के बाद शुरू हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जब श्री शक्ति एक्सप्रेस नई दिल्ली से जम्मू रेलवे स्टेशन पर आ रही थी तो एक युवक और उसकी महिला रिश्तेदार पटरियों पर बैठ गए।

पटरी संख्या एक पर स्टेशन के प्रवेश द्वार पर ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और ट्रेन थोड़ी देर रुकने के बाद फिर से चलने लगी।

विरोध प्रदर्शन करने वालों के एक रिश्तेदार ने बताया कि हताशा की वजह से उन लोगों ने ऐसा किया और माना कि यह एक गलत कदम था।

उसने कहा, ‘हम जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर रहे हैं और ट्रेन रद्द होने के कारण कई दिनों से यहां फंसे हुए हैं। हमने बार-बार रेलवे से अपनी यात्रा के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।’

अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

अंबाला में किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रेन सेवाओं पर लगभग दो सप्ताह से असर पड़ा है। ट्रेन सेवाएं बाधित होने और ट्रेन रद्द किए जाने से जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रहे सैकड़ों यात्रियों की भीड़ है।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)