एलडीएफ ‘मॉक पोल’ के दौरान भाजपा के पक्ष में मतदान पर शिकायत दर्ज कराएगा |

एलडीएफ ‘मॉक पोल’ के दौरान भाजपा के पक्ष में मतदान पर शिकायत दर्ज कराएगा

एलडीएफ ‘मॉक पोल’ के दौरान भाजपा के पक्ष में मतदान पर शिकायत दर्ज कराएगा

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 03:11 PM IST, Published Date : April 18, 2024/3:11 pm IST

कासरगोड (केरल), 18 अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कासरगोड लोकसभा क्षेत्र में ‘मॉक पोल’ के दौरान कुछ वोटिंग मशीन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के पक्ष में गलत तरीके से वोट दर्ज करने को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराएगा।

माकपा नेता के पी सतीश चंद्रन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में आरोप लगाया कि बुधवार को ‘मॉक पोल’ (मतदान अभ्यास) के दौरान दो या तीन वोटिंग मशीन में ऐसी त्रुटियां दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

कासरगोड में माकपा नेता एम वी बालाकृष्णन का मुकाबला कांग्रेस नेता और मौजूदा सांसद राजमोहन उन्नीथन तथा भाजपा के उम्मीदवार एम एल अश्विनी से होगा। निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)