असम में बूंदा-बांदी के बीच मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें |

असम में बूंदा-बांदी के बीच मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें

असम में बूंदा-बांदी के बीच मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 04:19 PM IST, Published Date : May 7, 2024/4:19 pm IST

गुवाहाटी, सात मई (भाषा) असम के चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में कतार में खड़े नजर आए, जहां मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है।

लोगों ने बारिश के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गुवाहाटी, बारपेटा, धुबरी और कोकराझार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए नावों सहित परिवहन के विभिन्न साधनों का उपयोग किया।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है। मुझे भरोसा है कि जो भी तीसरे चरण के मतदान का हिस्सा हैं, वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करेंगे। असम का मौसम लोकतंत्र के त्यौहार का जश्न मनाने के लिए उत्तम है।’’

शुरुआती घंटों में, ऐसा लग रहा था कि बारिश मतदान को प्रभावित कर सकती है, लेकिन लोगों ने बाधाओं की अनदेखी की और बड़ी संख्या में मतदान करने आए।

बारपेटा लोकसभा क्षेत्र के दाईसिंगरी गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक नागेन्द्र नाथ दास (85) अपनी पत्नी, बेटे और पुत्रवधू के साथ मतदान करने पहुंचे। पुत्रवधू की गोद में तीन महीने का शिशु था।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं कभी भी मतदान करने से नहीं चूका और मैंने हमेशा सुनिश्चित किया है कि मेरा पूरा परिवार अपना वोट जरुर डाले। अभी हल्की बारिश हो रही है, लेकिन दिन में भारी बारिश होने की आशंका है। इसलिए, हमने जल्दी मतदान करने का फैसला किया।’’

एक सरकारी अधिकारी गौरव गौस्वामी भी अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ हाउसिंग कॉलोनी के मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘‘कल रात मैंने अपने परिवार और दोस्तों से व्हाट्सऐप पर मैसेज कर वोट डालने की अपील की थी। मैंने सब से आग्रह किया कि मतदान का अवसर बिल्कुल न गंवाएं क्योंकि भविष्य निर्धारित करने में इसकी बड़ी भूमिका है।’’

मंनाछार के रहमत अली ने कहा, ‘‘मैं सुबह 6 बजे से नाव का इंतजार कर रहा था, लेकिन सुबह 7.30 बजे उसमें सवार हो सका। वोट देने के लिए आने वाले लोगों की बड़ी संख्या की तुलना में नावों की संख्या कम है।’’

इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में छह महिलाओं समेत 47 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाषा अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)