ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में जिलों की संख्या बढ़ाने का समर्थन किया |

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में जिलों की संख्या बढ़ाने का समर्थन किया

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में जिलों की संख्या बढ़ाने का समर्थन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : May 12, 2022/2:20 pm IST

कोलकाता, 12 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए राज्य में और जिले बनाने की जरूरत है मगर मानव शक्ति की कमी और बुनियादी ढांचा नहीं होने के चलते यह रुका हुआ है।

पश्चिम बंगाल सिविल सेवा अधिकारियों के साथ एक बैठक में बनर्जी ने कहा कि वर्तमान में 23 जिले हैं और उनका क्षेत्रफल बहुत अधिक है इसलिए उन्हें विभाजित कर जिलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य को और अधिक मानव शक्ति तथा अवसंरचना की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “हमें जिलों को विभाजित करने की आवश्यकता है क्योंकि ये बहुत बड़े हैं। राज्य में जिलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।”

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर पैसा नहीं देने का भी आरोप लगाया। बनर्जी ने बैठक में कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर से अब तक 100 दिन के काम के लिए पैसा जारी नहीं किया है। मुझे बताइये, अगर लोगों को पैसा नहीं मिलेगा तो वे काम कैसे करेंगे। केंद्र सरकार राज्यों से राजस्व वसूलती है, लेकिन उसका बहुत कम हिस्सा देती है।”

भाषा यश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)