नीट विवाद: एनएसयूआई ने एनटीए पर प्रतिबंध लगाने की मांग की |

नीट विवाद: एनएसयूआई ने एनटीए पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

नीट विवाद: एनएसयूआई ने एनटीए पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 07:06 PM IST, Published Date : June 19, 2024/7:06 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने बुधवार को केंद्र से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) पर प्रतिबंध लगाने और नीट-यूजी 2024 परीक्षा में कथित प्रश्न पत्र लीक व भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

चौधरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो एनएसयूआई 24 जून को संसद का घेराव करेगी।

उन्होंने कहा कि वह नीट परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखने और संसद में इस मुद्दे पर चिंता जताने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से संपर्क करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘हम केंद्र को एनटीए के खिलाफ कार्रवाई करने और 24 जून तक इस पर प्रतिबंधि लगाने का समय दे रहे हैं। हमारी मांग है कि नीट घोटाले की उच्च स्तरीय जांच उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की निगरानी में सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए।’ भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)