एनआईए ने पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया |

एनआईए ने पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 22, 2022/9:36 pm IST

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान से भारत में हथियारों एवं गोलाबारूद की तस्करी करने में कथित तौर पर संलिप्त रहने को लेकर इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के एक सदस्य के खिलाफ शुक्रवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।

जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर के गुरमेज सिंह के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी प्रदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया।

यह मामला पिछले साल नवंबर में एनआईए ने अपने हाथ में लिया था। गुरमेज को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने बताया यह मामला प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसवाईएफ के सरगना द्वारा ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से लखबीर सिंह रोड के जरिये मादक पदार्थ, हथियार, गोलाबारूद, विस्फोटक सामग्री और आईईडी (टिफिन बम) की तस्करी करने से संबंधित है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)