अमरनाथ यात्रा से पहले पंथाचौक ट्रांजिट शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने की संख्या बढ़ाई |

अमरनाथ यात्रा से पहले पंथाचौक ट्रांजिट शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने की संख्या बढ़ाई

अमरनाथ यात्रा से पहले पंथाचौक ट्रांजिट शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने की संख्या बढ़ाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : February 15, 2022/9:40 pm IST

श्रीनगर,15 फरवरी (भाषा) इस साल की अमरनाथ यात्रा से पहले पंथा चौक ट्रांजिट शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने की संख्या बढ़ा कर 6,000 तक कर दी गई है। अधिकारियों ने यहां मंगलवार को इस बारे में फैसला लिया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद ने श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम को सुदृढ़ करने के लिए किये जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा करने को लेकर पंथा चौक शिविर का दौरा किया।

उपायुक्त ने सुविधाओं की समीक्षा की और उन्हें बताया गया कि अभी करीब 2,500 तीर्थयात्रियों के पंथा चौक शिविर में ठहरने की व्यवस्था है।

अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के संबद्ध इंजीनियर को शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने की क्षमता तीन से चार गुणा बढ़ाने का निर्देश दिया।

असद ने करीब 6,000 तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करने के लिए वहां भूमि आवंटित की।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers