ओडिशा: 10वीं कक्षा का परीक्षा बोर्ड परिणाम घोषित, 96 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी रहे सफल |

ओडिशा: 10वीं कक्षा का परीक्षा बोर्ड परिणाम घोषित, 96 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी रहे सफल

ओडिशा: 10वीं कक्षा का परीक्षा बोर्ड परिणाम घोषित, 96 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी रहे सफल

:   Modified Date:  May 26, 2024 / 03:17 PM IST, Published Date : May 26, 2024/3:17 pm IST

भुवनेश्वर, 26 मई (भाषा) ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं और इम्तिहान में 96.07 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

बीएसई की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस साल परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.73 फीसदी रहा जबकि 95.39 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कम से कम 2,644 स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।

बीएसई ने राज्य ओपन स्कूल सर्टिफिकेट (एसओएससी) परीक्षा और ‘मध्यमा परीक्षा’ के परिणाम भी घोषित किए। एसओएससी में करीब 59.88 फीसदी और 98.12 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

ओडिशा में वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा 2024 बीस फरवरी से चार मार्च तक आयोजित की गई थी।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)