पश्चिम बंगाल में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 7.55 लाख विद्यार्थियों में से 90 प्रतिशत उत्तीर्ण |

पश्चिम बंगाल में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 7.55 लाख विद्यार्थियों में से 90 प्रतिशत उत्तीर्ण

पश्चिम बंगाल में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 7.55 लाख विद्यार्थियों में से 90 प्रतिशत उत्तीर्ण

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 03:49 PM IST, Published Date : May 8, 2024/3:49 pm IST

कोलकाता, आठ मई (भाषा) पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जिसमें करीब 90 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 89.98 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में पूर्व मेदिनीपुर जिला 95.77 प्रतिशत सफल विद्यार्थियों के साथ शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि इस साल कुल 7,55,324 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें करीब 56 प्रतिशत बालिकाएं थीं।

पिछले साल बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत था।

इस साल 42.9 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक एवं 1.23 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। कुल 58 विद्यार्थियों ने शीर्ष दस रैंक में स्थान हासिल किया है जिनमें से 23 लड़कियां हैं।

मैकविलियम हायर सेंकेंडरी स्कूल के अविक दास ने 500 में 496 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। उन्हें 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)