अप्रैल के पहले सप्ताह में बंगाल में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी |

अप्रैल के पहले सप्ताह में बंगाल में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

अप्रैल के पहले सप्ताह में बंगाल में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 10:35 PM IST, Published Date : March 31, 2024/10:35 pm IST

(फोटो के साथ)

कोलकाता, 31 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अप्रैल के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के एक नेता ने यह जानकारी दी।

भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी चार अप्रैल को कूच बिहार में एक रैली जबकि सात अप्रैल को जलपाईगुड़ी और बालुरघाट में एक के बाद एक लगातार दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

कूच बिहार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि बालुरघाट में मतदाता 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोट डालेंगे।

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को क्रमशः कूच बिहार और बालुरघाट लोकसभा सीट के लिए फिर से नामांकित किया गया है। इसके अलावा भाजपा सांसद जयंत रॉय को जलपाईगुड़ी से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कूच बिहार में चार अप्रैल की रैली राज्य में मोदी की पहली रैली होगी।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)