प्रधानमंत्री मोदी कई युवा नेताओं की तुलना में ‘‘तीन गुना’’ अधिक ऊर्जावान हैं: अन्नामलाई |

प्रधानमंत्री मोदी कई युवा नेताओं की तुलना में ‘‘तीन गुना’’ अधिक ऊर्जावान हैं: अन्नामलाई

प्रधानमंत्री मोदी कई युवा नेताओं की तुलना में ‘‘तीन गुना’’ अधिक ऊर्जावान हैं: अन्नामलाई

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 06:17 PM IST, Published Date : May 23, 2024/6:17 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिखाया है कि वह राहुल गांधी जैसे युवा प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में ‘‘तीन गुना’’ अधिक ऊर्जावान हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ‘‘मोदी के बाद क्या?’’ पर तभी चर्चा कर सकता है जब कड़ी मेहनत और लोकप्रियता के मामले में उनसे (मोदी) बेहतर कोई मनुष्य सामने आता है।

भाजपा के तेज तर्रार नेता अन्नामलाई ने यहां ‘पीटीआई’ संपादकों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘वह (मोदी) तंदुरुस्ती, मनोस्थिति के मामले में किसी से भी कहीं बेहतर हैं। इसलिए वह लंबे समय से वहां हैं।’’

अन्नामलाई ने कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव लड़ा है। उन्होंने मौजूदा प्रचार अभियान के दौरान मोदी की बड़ी संख्या में रैलियों, यात्राओं और साक्षात्कारों के बारे में बात की।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाल के उस दावे का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की कि मोदी अगले साल 75 वर्ष के होने के बाद पद छोड़ देंगे।

केजरीवाल ने अपने इस दावे से राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था कि गृह मंत्री अमित शाह मोदी का स्थान लेंगे। केजरीवाल के इस दावे का राजनाथ सिंह तथा जे.पी.नड्डा जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने तुरंत खंडन किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में यह नहीं समझ पा रहा हूं कि केजरीवाल जी या राहुल गांधी जी अचानक 75वर्ष की उम्र के बारे में बात क्यों कर रहे हैं… भाजपा के संविधान में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है कि किसी को 75 वर्ष की उम्र में ‘रिटायर’ होना चाहिए। यदि आप मोदी जी की उम्र और काम को देखें तो राहुल गांधी जी ने इस बार जो किया है उससे तीन गुना अधिक उन्होंने (मोदी) किया है।’’

अन्नामलाई ने कहा, ‘‘यदि आप हर चीज को देखें, तो वह (मोदी) हमेशा किसी भी व्यक्ति से तीन गुना अधिक मेहनत करते हैं। और आप मोदी जी से मुकाबला नहीं कर सकते। वह (मोदी) तंदुरुस्ती, मनोस्थिति के मामले में किसी से भी कहीं बेहतर हैं। आप पर्याप्त संख्या में नेता तैयार करेंगे और हमारे देश को 2029 में भी कभी कोई समस्या नहीं होगी।’’

इस संदर्भ में अन्नामलाई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रतिष्ठित सुपरस्टार एम एस धोनी के साथ तुलना की, जो 42 साल की उम्र में भी प्रशंसकों को रोमांचित करना जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह उदाहरण मैं हमेशा अपने ध्यान में रखता हूं जो मेरे बहुत करीब है। मैं धोनी को वापसी करते और आईपीएल 2025 खेलते हुए देखना पसंद करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं फिर से यहां प्रेस के अपने मित्रों से कह रहा हूं, आप मुझे मोदी जी से बेहतर व्यक्ति बता दीजिए, फिर हम बात करेंगे कि मोदी जी के बाद क्या होगा। एक ऐसा व्यक्ति जो मोदी जी से ज्यादा काम कर सकता है, एक ऐसा व्यक्ति जो मोदी जी से ज्यादा यात्रा कर सकता है, एक ऐसा व्यक्ति जो मोदी जी से कम सो सकता है, एक व्यक्ति जो मोदी जी से ज्यादा लोकप्रिय है।’’

अन्नामलाई ने कहा कि मोदी जी हर पार्टी सहयोगी को ‘‘कार्यकर्ता’’ मानते हैं और नेतृत्व के लिए एक नये समूह को सामने ला रहे हैं और हाल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में ऐसा होते देखा गया है।

उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक जैसी पार्टी कुछ परिवारों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारी ‘‘ठेकेदार’’ द्वारा चलाई जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी में ऐसा नहीं है। भाजपा ने सुनिश्चित किया है कि पर्याप्त नेता जमीन पर हों।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा नड्डा और राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हैं और वे किसी ऐसे समूह से घिरे नहीं हैं जो आम कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने से रोकता है। उन्होंने पूछा कि 70 से अधिक केंद्रीय मंत्री हैं और क्या कोई यह बात कह सकता है कि ये तीन लोग पार्टी चलाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘100 प्रतिशत नहीं।’’ उन्होंने कहा कि मोदी नेताओं को तैयार करने और संगठन की भूमिका के बड़े समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर पार्टी की आंतरिक बैठकों में इन पहलुओं पर जोर देते हैं।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)