राजस्थान: किशनगढ़ में मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिरने की घटना के बाद प्रदर्शन |

राजस्थान: किशनगढ़ में मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिरने की घटना के बाद प्रदर्शन

राजस्थान: किशनगढ़ में मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिरने की घटना के बाद प्रदर्शन

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 07:34 PM IST, Published Date : June 19, 2024/7:34 pm IST

जयपुर, 19 जून (भाषा) अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे में बुधवार को एक मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिरने की घटना के बाद कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल भी इस्तेमाल किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (किशनगढ़) महिपाल चौधरी ने बताया, ‘‘सब्जी मंडी में एक मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिर गए। वहां कुछ लोगों ने इस अवशेष को गो अवशेष समझा और बाजार बंद कर दिया। कुछ लोगों ने बाजार में प्रदर्शन भी किया।’’

उन्होंने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने हल्का बल इस्तेमाल भी किया।

उन्होंने बताया कि अवशेष को पशु चिकित्सालय से जांच कराने पर पता चला कि वह गोवंश नहीं, किसी अन्य पशु का अवशेष था।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार और उस दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है जहां से जानवर का अवशेष लिया था।

चौधरी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने किशनगढ़ (ग्रामीण) वृत्ताधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर वाहन चालक पर हमला किया जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया इस संबंध में 10-15 नामजद और अन्य कई लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी पर हमला सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कस्बे में शांति है।

भाषा कुंज पृथ्वी खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)