राजस्थान में एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान, 85.70 प्रतिशत वोटिंग |

राजस्थान में एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान, 85.70 प्रतिशत वोटिंग

राजस्थान में एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान, 85.70 प्रतिशत वोटिंग

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 09:25 PM IST, Published Date : May 8, 2024/9:25 pm IST

जयपुर, आठ मई (भाषा) राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान बुधवार को हुआ जहां 85.70 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की चौहटन विधानसभा में आने वाले दुधवा खुर्द मतदान केन्द्र क्रमांक संख्या 50 पर पुनर्मतदान के दौरान 85.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

गुप्ता ने एक बयान में बताया कि पुनर्मतदान निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। मतदान केंद्र के पंजीकृत 1294 मतदाताओं में से 1109 मतदाताओं ने वोट किया।

राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं। इनमें से 12 सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में और 13 सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था।

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers